Advertisement

ओवैसी को बिहार में तगड़ा झटका, पांच में चार विधायक आरजेडी में हुए शामिल

AIMIM MLA joined RJD
Share
Advertisement

पटना: आज बिहार में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM MLA joined RJD) को बड़ा झटका लगा है। जी हां AIMIM के चार विधायक पाला बदलकर आज आरजेडी में शामिल हो गए हैं। आज अचानक ही दोपहर बाद तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में एआईएमआई एम के 4 विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान अख्तरुल इमान को छोड़कर ओवैसी की पार्टी के सभी विधायक मौजूद थे।  

Advertisement

ओवैसी को बिहार में तगड़ा झटका

बता दें कि AIMIM (AIMIM MLA joined RJD) के टिकट से अमौर सीट से अख्तरुल ईमान, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन अहमद, जोकीहाट से शाहनवाज आलम, कोचाधामन से मोहम्मद इजहार असफी, बहादुरगंज से मोहम्मद अंजार नईमी विधानसभा पहुंचे थे। इसमें चार RJD में शामिल होंगे। अमौर सीट से अख्तरुल ईमान अभी AIMIM के साथ हैं। साथ ही चार विधायकों के AIMIM छोड़ने के बाद RJD बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

पांच में से चार विधायक आरजेडी में हुए शामिल

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी (AIMIM MLA joined RJD) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। आरजेडी के 75 विधायक चुनकर आए थे और बीजेपी के 74 थे। इस चुनाव में वीआईपी के टिकट पर चार उम्मीदवार जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे, जिसमें एक का निधन हो गया था। ऐसे में तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। इससे बीजेपी का आंकड़ा 77 पहुंच गया था। वहीं, आरजेडी के विधायकों के आंकड़े को देखे तो 2020 में 75 विधायक जीते थे और 2022 में हुए उपचुनाव में एक सीट आरजेडी के खाते में आई। इससे उसका आंकड़ा 76 पहुंच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें