Advertisement

तालिबानियों जैसे मजहबी अराजक तत्व पूरी मानव-जाति के लिए खतरा: CM योगी

Share
Advertisement

अमरोहा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व प्रमाण-पत्र वितरण करते हुए कहा कि यूपी की पहचान भ्रष्टाचार से युक्त प्रदेश के तौर पर होती थी। हमारी सरकार में जितने लोगों को नौकरी मिली है, किसी को भी एक रुपए की रिश्वत नहीं देनी पड़ी। सभी को योग्यता के आधार पर नौकरी मिली। कोरोना काल में विपक्ष के लोग ट्वीटर पर उपदेश दे रहे थे। इनमें से कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। केवल सरकार, हेल्थ वर्कर, स्वयंसेवी संगठन और बीजेपी कार्यकर्ता मैदान में डटे थे। विपक्ष के लोग जनता के बीच से गायब थे।

Advertisement

सभी को योग्यता के आधार पर नौकरी मिली : मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने कहा कि आज साढ़े चार साल पूरे हो गए, एक भी दंगा नहीं हुआ। हमने दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दंगा करोगे तो सात पीढ़ियां जुर्माना भरते-भरते बिक जाएंगी। पहले कहा जाता था, जहां से गड्ढे शुरु हो, समझो उत्तर प्रदेश आ गया। जहां से अंधेरा प्रारंभ हो, समझो उत्तर प्रदेश आ गया। आज उत्तर प्रदेश ने इन सारे मिथक को तोड़ा है। फोर लेन के साथ गांवों में बेहतर सड़कों का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा।

आगे उन्होनें कहा कि पिछली सरकार में आप के जिले की चिंता नहीं होती थी। उनका विकास से कोई लेना-देना नहीं था, वहां पर मैं और मेरा विकास था। जिले के लिए कोई योजना आती थी, तो बंदरबांट होने लगता था। जनता तक योजना पहुंचती ही नहीं थी। 433 करोड़ की परियोजनाओं का गिफ्ट आज अमरोहा को एक साथ मिल रहा है। मैं विकास के पुनीत कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ आप सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *