Advertisement

Jammu Kashmir delimitation: जम्मू में 6 और कश्मीर में 1 नई सीट, विपक्षी दलों ने किया परिसीमन के मसौदे का विरोध

DELIMITATION COMMISION

JAMMU KASHMIR

Share
Advertisement

Jammu Kashmir delimitation: जम्मू- कश्मीरी में परिसीमन के तहत विधानसभा सीटों के पुर्निर्धारण का मुद्दा गरम हो गया है. परिसीमन के प्रस्ताव के अनुसार जम्मू में 6 और कश्मीर में एक नई विधानसभा सीट का प्रस्ताव है. केन्द्रशासित प्रदेश के लिए विधानसभा सीटों के पुनर्निर्धारण के लिए परिसीमन आयोग delimitation commission को गठित किया गया. परिसीमन आयोग ने 16 सीट अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षित करते हुए जम्मू क्षेत्र में 6 नई सीटें और कश्मीर में एक और सीट का प्रस्ताव रखा है.

Advertisement

परिसीमन के प्रस्ताव पर विपक्ष ने जताई आपत्ति

परिसीमन के प्रस्ताव पर नेशनल कान्फ्रेंस जैसे दलों ने इस पर आपत्ति जताई. इन दलों ने आयोग पर आरोप लगाया कि वो बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे को उसकी सिफारिशों के तहत तय करने की अनुमति दे रहा है. PDP, Jammu Kashmir अपनी पार्टी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, जिसे बीजेपी के करीबी माना जाता है, ने भी आयोग के मसौदे की सिफारिशों का कड़ा विरोध किया, जो जम्मू कश्मीर के चुनावी नक्शे को बदल देगी. कश्मीर क्षेत्र में फिलहाल 46 और जम्मू में 37 सीट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *