Aparna Yadav के बीजेपी में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने दी बधाई, बोले- नेताजी ने बहुत समझाया…

आज मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई. अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अपर्णा यादव को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने काफी समझया था. लेकिन वह नहीं मानी. अखिलेश यादव ने अपर्णा को बीजेपी में जाने की बधाई भी दी.
अपर्णा यादव को दी शुभकामना
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपर्णा को शुभकामना देते है, क्योंकि समाजवाद की विचारधारा का विस्तार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि वहां भी हमारी विचारधारा होगी. जब मीडिया ने अखिलेश यादव से पूछा कि अपर्णा क्या टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बीजेपी में गईं. इस पर अखिलेश ने कहा कि अब तक पूरे टिकट बांटे कहां गए हैं. यह इंटरनल रिपोर्ट जनता के मन पर निर्भर करती है. जनता जिसे चाहती है उसी को टिकट दिया जाता है.
चुनाव लड़ने पर बोले अखिलेश यादव
इसके अलावा अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि वह, इस सवाल का जवाब आजमगढ़ की जनता की अनुमति से देंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि वहां के लोगों ने हमें जिताया था. बता दें कि अखिलेश आजमगढ़ से सांसद हैं. बुधवार को ही उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा सामने आई थी.
समाजवादी पार्टी पेंशन योजना को फिर से शुरू करेंगे- अखिलेश
मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने यह वादा भी किया कि उनकी सरकार बनने पर समाजवादी पार्टी पेंशन योजना को फिर से शुरू करेगी. इसमें जरूरतमंद महिला को सालाना 18 हजार रुपये दिए जाएंगे. पिछली सपा सरकार में 6 हजार रुपये दिए जाते थे. अखिलेश यादव बोले कि सबसे ज्यादा अकाउंट (खाते) सपा ने खुलवाए थे, सबसे ज्यादा बैंक की ब्रांच और अकाउंट में सीधे पैसा जाने का काम भी सपा में हुआ था.