Advertisement

गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा- डरेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे

NAWAB MALIK

ANI

Share
Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा है कि वे डरेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे। ईडी (ED) की गिरफ्तारी के बाद मलिक ने जोश से हाथ दिखाते हुए ये बात कही।

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ़्तार कर लिया है। बाद में मेडिकल जांच के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

हो रही है निचले स्तर की राजनीति- अशोक चव्हाण

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने मामले पर कहा है कि राजनीति का स्तर गिर चुका है। अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा- ये बहुत निचले स्तर की राजनीति है। राजनीति में केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल ठीक नहीं।

चंद्रकांत पाटील ने की इस्तीफे की मांग

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील (Chandrakant Patil) ने कहा है कि नवाब मलिक को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। ये नैतिकता है और महाराष्ट्र की परंपरा है।

बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी नवाब मलिक को पूछताछ के लिए अपने दफ़्तर ले गए थे। कई घंटों की पूछताछ के बाद नवाब मलिक को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने ईडी के अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी कि नवाब मलिक से मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की जा रही है। पिछले दिनों ईडी ने दाउद इब्राहिम (Daud Ibrahim) के भाई इक़बाल कासकर (Iqbal Kaskar) को भी गिरफ़्तार किया था। ईडी दफ़्तर के बाहर बड़ी संख्या में एनसीपी के कार्यकर्ता और समर्थ मौजूद हैं।

यहां भी पढ़ें: Money Laundering: ED ने दाउद के भाई इकबाल कासकर को हिरासत में लिया

महाराष्ट की महाअघाड़ी और उद्धव ठाकरे की सरकार में नवाब मलिक के पास अल्पसंख्यक, उद्यम और कौशल विकास के कैबिनेट मंत्रालय है। इसके साथ ही वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं और पार्टी के मुंबई शहर के अध्यक्ष भी हैं।

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उठाए थे वानखेड़े पर सवाल

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की क्रूज ड्रग केस में गिरफ्तारी के बाद से ही नवाब मलिक काफी सक्रिय थे। उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के ज़ोनल अधिकारी समीर वानखेड़े पर आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े किए थे। मलिक ने वानखेड़े पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने के भी आरोप लगाए थे।

इसके अलावा मलिक ने एनसीबी अधिकारी पर उनके जन्म, धर्म, जाति और विवाह से लेकर परिवार पर भी कई आरोप लगाए थे। बॉम्बे हाई कोर्ट ने तब नवाब मलिक से निजी टिप्पणी करने को लेकर मॉफी मांगने के लिए भी कहा था। आरोपों के आधार पर समीर वानखेड़े के मामले में जांच जारी है। इसी सिलसिले में बुधवार को समीर वानखेड़े अपना बयान दर्ज कराने ठाणे पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें