Advertisement

संसद का मानसून सत्र कल से, विपक्ष कर रहा है सरकार को घेरने की तैयारी

Share
Advertisement

नई दिल्ली: सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र को पहले ही ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार 19 जुलाई से शुरू होने वाला मानसून सत्र काफ़ी हंगामे वाला होगा।

Advertisement

जहाँ एक ओर केंद्र की मोदी सरकार एक दर्जन से भी ज्यादा नए विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है, तो वहीं विपक्षी दल सरकार को कोविड की दूसरी लहर के दौरान सरकार की ओर से कथित कुप्रबंधन, किसान आंदोलन, बढ़ती महँगाई और सीमा पर चीन की कार्रवाई जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश की जाएगी।

इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन पहले ही कह चुकी है कि पिछले साल लाए गए तीन विवादित कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान मानसून सत्र के दौरान संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। जाहिर तौर से प्रदर्शन के कारण सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी।

साथ ही कोविड-19 के टीकाकरण का मुद्दा भी संसद में उठाया जा सकता है। यूं तो सरकार की तरफ़ से लगातार वैक्सीनेशन को लेकर रिकार्ड दर्ज किए जाने की बात कही गई हैं। लेकिन टीकाकरण से पहले और बाद की स्थिति को लेकर विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकता  है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *