Punjabबड़ी ख़बर

विद्यार्थियों को शख्सियतों के बलिदान और योगदान से अवगत कराएंगी तस्वीरें और जीवनियाँ : शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस

फटाफट पढ़ें

  • 115 स्कूलों के नाम शहीदों और महान हस्तियों पर
  • ब्यास गाँव का स्कूल फौजा सिंह के नाम
  • स्कूलों में लगेंगी तस्वीरें और जीवन परिचय
  • नशा विरोधी पाठ्यक्रम तैयार हो रहा है
  • सिख इतिहास को सिलेबस में शामिल करने की मांग

Student Motivation : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य की मशहूर शख्सियतों की गौरवमई विरासत के सम्मान के तौर पर “आप” के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने 115 सरकारी स्कूलों का नाम स्वतंत्रता संग्रामियों, शहीदों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यश अर्जित करने वाली शख्सियतों के नाम पर रखा है.

ब्यास गाँव का स्कूल फौजा सिंह के नाम

गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 18 जुलाई, 2025 को 25 सरकारी स्कूलों का नाम विभिन्न स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों के नाम पर रखा है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कल ऐलान किया था कि जालंधर जिले के ब्यास गाँव के स्कूल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल करने वाले प्रसिद्ध मैराथन धावक सरदार फौजा सिंह के नाम पर रखा जायेगा.

स्कूलों में लगेंगी तस्वीरें और जीवन परिचय

पंजाब भवन में आज एक प्रैस कान्फ़्रेंस को संबोधन करते हुये हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने इन प्रसिद्ध शख्सियतों की तस्वीरें और उनका संक्षिप्त जीवन ब्योरा उनके नाम वाले स्कूलों में प्रदर्शित करने का फैसला किया है जिससे विद्यार्थियों को उनके बलिदानों और योगदान से अवगत करवाया जा सके और वह महान शख्सियतों से प्रेरणा ले सकें. इससे उनकी विरासत का उपयुक्त सम्मान भी होगा. इन 115 स्कूलों का नाम गदर लहर के नायकों, स्वतंत्रता संग्रामियों, शहीदों और पंजाब की मशहूर शख्सियतों के सम्मान के लिए रखा गया है.

महान शख्सियतों के जीवन और बलिदान से प्रेरणा मिलेगी

मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आगे बताया कि स्कूलों का नाम बदलने से विद्यार्थियों को इन महान शख्सियतों के जीवन और बलिदान से प्रेरणा मिलेगी, उन्होंने कहा कि “आप” के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने साल 2023 में खटकड़ कलां के सरकारी हाई स्कूल का नाम बदल कर शहीद- ए- आजम सरदार भगत सिंह सरकारी हाई स्कूल रखा था, जो इस महान शहीद की शहादत के दशकों बाद किया गया, उन्होंने आगे कहा, हम अपने शहीदों और अन्य मशहूर शख्सियतों का सम्मान करने के लिए ठोस यत्न कर रहे हैं जिन्होंने पंजाब को गौरव बढ़ाया है.

नशा विरोधी पाठ्यक्रम तैयार हो रहा है

“युद्ध नशों के विरुद्ध” पहलकदमी के बारे मीडिया के एक सवाल के जवाब में हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विषय माहिरों के साथ मिल कर विद्यार्थियों को नशों के बुरे प्रभावों के प्रति संवेदनशील और जागरूक करने के लिए एक पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है, जो नशों की इस बुराई के विरुद्ध एक मजबूत नींव रखेगा.

इतिहास को उचित ढंग से पेश किया जाना चाहिए

राष्ट्रीय स्तर पर सिलेबस में सिख इतिहास को शामिल करने संबंधी उठ रही माँग के एक अन्य सवाल का जवाब देते हुये शिक्षा मंत्री ने इस कदम का स्वागत किया, उन्होंने यह भी कहा कि सिख इतिहास को उचित ढंग से पेश किया जाना चाहिए और इस तरीके से पढ़ाया जाना चाहिए जिससे असली मायनों में इसकी महत्ता को उजागर किया जा सके.

यह भी पढ़ें : जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा, बताई ये वजह…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button