Advertisement

Himachal Weather Alert: हिमाचल के इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, कुछ जगहों पर हिमपात की चेतावनी

Share
Advertisement

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को देर शाम अचानक से मौसम ने करवट ली। मौसम बदलने से राजधानी शिमला समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई। हालांकि, इससे पहले मौसम विभाग ने 6 सितंबर तक बारिश नहीं होने की आशंका जताई थी। बता दें कि शुक्रवार को हुई तेज बारिश के साथ हिमाचल में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। जो कि अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान राज्‍य के सात जिलों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा कुछ जगहों पर हिमपात हो सकता है।

Advertisement

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान शिमला, बिलासपुर, सोलन, मंडी, ऊना, सिरमौर, हमीरपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कांगड़ा और कुल्लू जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर, प्रदेश के तीन जिलों शिमला, कुल्लू और किन्नौर में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कुछ जगह बर्फबारी होने की भी संभावना जताई गई है। बता दें कि शुक्रवार को रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा, मकवरे, शिकवरे, हनुमान टिब्बा, पिन पार्वती तथा कुंजुम दर्रा में बर्फ के फाहे गिरने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।

8 सितंबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, दोबारा से शुरू हुआ बारिश का दौर 8 सितंबर तक जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मौसम खराब रहेगा। हालांकि बारिश होने से हिमाचल के मुख्य डेमो के जलस्तर में इजाफा होने की भी आशंका है। बता दें कि पिछले महीने 29 दिन हिमाचल में बारिश हुई थी।

वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से सावधान रहने और पहाड़-नहरों-नालों के तरफ न जाने की अपील की है। बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइड की घटनाएं होती हैं, जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है। ऐसे में सरकार की ओर से लोगों के लिए अपील की गई है कि वे सावधान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *