Advertisement

कश्मीर में फिर हिंसा- प्रिंसिपल सुपिंदर कौर की शवयात्रा में शामिल हुए सैंकड़ों लोग, कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

Share
Advertisement

श्रीनगर: गरूवार को भारत प्रशासित कश्मीर में संदिग्ध चरमपंथियों ने एक स्कूल प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रिंसिपल सुपिंदर कौर की शवयात्रा में सिख समुदाय के सैंकड़ों लोग शामिल हुए।

Advertisement

राजधानी श्रीनगर से उनकी शवयात्रा में लोग भावूक नज़र आए। लोगों ने हमें इंसाफ़ चाहिए के नारे लगाए।

गरूवार को ईदगाह इलाक़े में बंदूकधारियों ने एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और उसी स्कूल के एक अध्यापक दीपक चंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह इस हफ्ते की पांचवी घटना थी, इससे पहले शहर के नामी केमिस्ट मखनलाल बिंद्रू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बद से बदतर होते हालात

लोग इन हालातों की तुलना 1990 को दशक सो कर रहो हैं। जब कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया गया था और सैंकड़ों कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़कर देश के अलग-अलग हिस्सों में जाना पड़ा था।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”कश्मीर के आतंकी हमले में शहीद डॉ. बिंदरु व अन्य हत्याएं बेहद दुःखदायी व हृदयविदारक हैं। मोदी सरकार देश में वोट तो कश्मीरी पंडितों की रक्षा की दुहाई देकर बटोरती है पर उन्हें सुरक्षा देने में फेल साबित हुई है। पाक समर्थित उग्रवाद पर कब क़ाबू पाएगी छद्म राष्ट्रवादी भाजपा सरकार?”

वहीं आज सुबह प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”आतंकियों द्वारा हमारे कश्मीरी बहनों-भाइयों पर बढ़ते हमले दर्दनाक और निंदनीय हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम सब अपने कश्मीरी बहनों-भाइयों के साथ हैं। केंद्र सरकार को तुरंत कदम उठाकर सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *