चुनाव रैलियों और नाईट कर्फ्यू पर वरुण गांधी ने खड़े किए सवाल, बोले: ये जनता की समझ से परे

वरुण गांधी
Share

नई दिल्ली: देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुछ दिनों पहले चिंता जताई थी। कोर्ट ने चुनाव आयोग से 1-2 महीनों तक यूपी चुनाव टालने का आग्रह किया था। अब भाजपा सासंद वरुण गांधी ने भी चुनाव रैलियों और नाईट कर्फ्यू को लेकर सवाल खड़े किए हैं। वरुण गांधी ने ट्वीटर के माध्यम से कहा, ‘रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है।‘

आगे उन्होंने भाजपा और बाकी पार्टियों पर तंज करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।

वरुण गांधी जनता के मुद्दों को लेकर अपनी ही पार्टी को पहले भी बना चुके हैं निशाना

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों पर(जो अब सरकार ने वापस ले लिया) किसानों के आंदोलन पर वरुण गांधी ने कहा था, “जब तक एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहीं होगी, मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा। इस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए।”

चुनाव रोकने को लेकर कोर्ट ने किया आग्रह

यूपी चुनाव से ठीक पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से 1-2 महीनों तक चुनाव टालने की गुजारिश की थी। कोर्ट ने कहा था, अगर जिंदा रहे तब रैलियां और चुनाव होती रहेंगी ’ हालांकि चुनाव आयोग ने इसपर कहा था कि ‘वे स्थिति की समीक्षा कर उचित निर्णय लेंगे’

UP Election 2022: यूपी चुनाव होगा या नहीं ? समीक्षा के बाद अगले हफ्ते निर्णय लेगा चुनाव आयोग