Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल इंफोसिस के प्रबंध निदेशक और सीईओ सलिल पारेख के साथ बैठक की

Share
Advertisement

नई दिल्ली: केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन (Union Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने कल इन्‍फोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख (salil parekh) के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर रिटर्न दाखिल करने में आयकर दाताओं के सामने आने वाली बाधाओं पर निराशा व्यक्त की और सरकार को अपनी चिंता व्यक्त की थी। साथ ही बार-बार हो रही इन बाधाओं पर निर्मला सीतारमण ने इंफोसिस से स्पष्टीकरण मांगा है।

Advertisement

मालूम हो कि वित्त मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया है कि इंफोसिस को सुनिश्चित सेवाओं के लिए और अधिक संसाधन और प्रयास करने की जरूरत है। साथ ही सलिल पारेख (salil parekh) को करदाताओं की कठिनाईयों और पोर्टल के कारण हो रही देरी के बारे में भी बताया गया। वित्‍तमंत्री सीतारामन ने बताया कि करदाताओं को आयकर रिटर्न भरने में पोर्टल पर आ रही बाधाओं को 15 सितम्‍बर तक दूर कर देना चाहिये, जिससे करदाता और अन्‍य पेशेवर बाधारहित काम कर सके।

परियोजना पर काम कर रहे साढ़े सात सौ सदस्यों की एक टीम

बता दें कि सलिल पारेख ने बताया कि उनकी टीम पोर्टल के सुचारू कामकाज सुनिश्‍चित करने के लिए हरसम्‍भव प्रयास कर रही है। इसके अलावा उन्‍होंने कहां है कि इस परियोजना पर सात सौ पचास सदस्‍यों की एक टीम काम कर रही है। साथ ही चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रवीण राव व्‍यक्‍तिगत रूप से इसे देख रहे हैं। सलिल पारेख ने आश्वासन दिया कि पोर्टल को परेशानी मुक्त बनाने के लिए इंफोसिस तेजी से काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें