Advertisement

यूनियन बजट 2022: किस सेक्टर को मिल सकती है सौगात?

यूनियन बजट 2022
Share
Advertisement

देश में कोरोना महामारी के दौरान पेश हो रहा बजट काफी मायनों में खास हो सकता है। देश कोविड की दो लहर को झेल चुका है। तीसरी लहर वर्तमान में देश में चल रही है। तीसरी लहर की वजह से बाजार में पहले से ही संशय का माहौल बना हुआ है। ऐसे में बजट पर सबकी निगाहें जमी हुई हैं।

Advertisement

बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगे। इस बार आम बजट में किस सेक्टर पर फोकस होगा? इसके जवाब में विशेषज्ञों का कहना है कि रियल एस्टेट, पब्लिक सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा कुछ सेक्टर पर सरकार का फोकस रह सकता है।

शेयर इंडिया सिक्योरिटिज के वाइस प्रेसिडेंट और हेड रिसर्च रवि सिंह के मुताबिक, ढेर सारी सरकारी सहायतायें इकोनॉमी को फिर से पटरी पर लाने के लिए दी जा रही हैं। अब हमें उम्मीद है कि बैंकिंग, ऑटो, इन्फ्रा, फर्टिलाइजर और सुगर जैसे सेक्टर पर बजट में फोकस हो सकता है।

इन सेक्टर्स पर मिल सकता है छूट

  1. रियल एस्टेट – इस सेक्टर में सरकार की तरफ से टैक्स में छूट की उम्मीद है। यह समय इस सेक्टर पर फोकस करने का सबसे बेहतर समय है।
  2. राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की संपत्ति मुद्रीकरण।
  3. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी सरकार फोकस कर सकती है। रेलवे और कृषि भी कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं जिन पर ध्यान केंद्रित करना है।

Budget 2022: राष्ट्रपति के अभिभाषण से आज संसद के बजट सत्र की होगी शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *