Advertisement

Ukraine Russia Crisis: ब्रिटेन का रूस पर एक्शन, 5 बैंक और 3 नागरिकों पर लगाई पाबंदी

Share
Advertisement

यूक्रेन-रूस का विवाद अब युद्ध के कगार पर जा पहुंचा है. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के दो शहरों लुहान्स्क और डोनेटस्क को आजाद मुल्क घोषित कर दिया है. इसके बाद दुनियाभर की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. जहां ब्रिटेन ने बड़ा फैसला लेते हुए रूस के 5 बैंक और हाई नेटवर्थ वाले 3 नागरिकों पर पाबंदी लगा दी.

Advertisement

ब्रिटेन भी लड़ेगा युद्ध- जॉनसन

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने कहा कि हमें पुतिन की योजना के अगले संभावित कदमों के लिए खुद को तैयार करना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर युद्ध होता है तो ब्रिटेन के 44 मिलिनय पुरुष, महिलाओं और बच्चों का लक्ष्य सिर्फ युद्ध लड़ना होगा.

ब्रिटेन ने दी चेतावनी

ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने रूसी सेनाओं को चेतावनी दी है कि अगर रूसी सैनिकों ने प्रतिक्रिया की तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे. रूस ने यूक्रेन में सेना को स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है. वालेस ने इंग्लैंड के लीसेस्टरशायर में मंगलवार को बाल्टिक और उत्तरी अटलांटिक राज्यों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर युद्ध के हालात बने तो रूसी सेनाओं को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. जिसको लेकर दुनियाभर से प्रतिक्रिया सामने आने लगी है.

अन्य देश बनाने लगे दबाव

आगे ब्रिटेन का कहना है कि यूक्रेन के डोनबास में सैन्य उपकरणों के जाने की रिपोर्ट को क्रॉस चेक करना होगा. वालेस ने पूर्वी यूक्रेन में दो अलग-अलग क्षेत्रों को मान्यता देने के पुतिन के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक संप्रभु राज्य है, लेकिन रूस ने प्रभावी रूप से इसे अलग कर लिया है. इसके अलावा दूसरे देशों ने भी रूस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. जर्मनी ने भी कई परियोजनाओं पर रोक लगा दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *