इस मिट्टी में ऐसी चेतना है जिसने भारत को अनादिकाल से आज तक बचाए रखा : पीएम मोदी

Share

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में कहा कि यह भारत की मिट्टी की ही चेतना है जिसने देश को अनादिकाल से आज तक बचाए रखा। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत महोत्सव स्मारक और अमृत वाटिका का शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर कर्तव्य पथ एक ऐतिहासिक महायज्ञ का गवाह बन रहा है।

मेरा भारत युवा संगठन बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ जहां हम आज एक महा उत्सव का समापन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक नए संकल्प का शुभारंभ भी कर रहे हैं। 21वीं सदी में राष्ट्र निर्माण के लिए मेरा भारत युवा संगठन बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है।

बड़ी-बड़ी सभ्यताएं खत्म हो गईं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बड़ी-बड़ी सभ्यताएं खत्म हो गईं। किंतु, भारत की मिट्टी में ऐसी चेतना है जिसने इस देश को अनादिकाल से आज तक बचाए रखा। यह वो मिट्टी हे जो भारत के कोने कोने से आत्मीयता और अध्यात्म हर तरह से हमारी आत्मा को जोड़ती है। भारत के हर घर आंगन से जो मिट्टी यहां पहुंची है वो हमें कर्तव्य भाव की याद दिलाती रहेगी। यह मिट्टी हमें विकसित भारत के अपने संकल्प की सिद्धि के लिए और ज्यादा मेहनत के लिए प्रेरित करेगी।

अमृत महोत्सव ने नया इतिहास बनाया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई भी क्षेत्र या समुदाय स्वतंत्रता संग्राम से अछूता नहीं रहा। भारत ने अमृत महोत्सव को सबका महोत्सव बनाया। दांडी यात्रा लोगों को एकसाथ लाई। उसी तरह आजादी के अमृत महोत्सव ने लोगों की भागीदारी के लिहाज से नया इतिहास बनाया।

यह भी पढ़े : Punjab Latest news: पंजाब रोडवेज, पनबस कॉन्ट्रैक्ट और वर्कर्स यूनियन की प्रमुख मांगों को मान सरकार ने दी हरी झंडी