Advertisement

Siddaramaiah On PM Modi: सिद्धारमैया ने CM बनने के बाद PM मोदी से क्या कहा, जानें

Siddaramaiah On PM Modi

Siddaramaiah On PM Modi

Share
Advertisement

Siddaramaiah On PM Modi: 20 मई शनिवार को सिद्धारमैया ने कर्नाट के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साथ ही कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ की। सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी से साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई है।

Advertisement

दरअसल पीएम मोदी ने  सिद्धारमैया को कर्नाटक का सीएम बनने पर और डी के शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनने पर बधाई दी। इसके जवाब में सिद्धरमैया के ऑफिस यानी सीएमओ ने जवाब देते हुए कहा कि बधाई के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद। आगे कहा कि हम सहकारी संघवाद को लेकर आपके (पीएम मोदी) सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

कौन बना मंत्री?

सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर, एम बी पाटिल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे, वरिष्ठ नेता के एच मुनियप्पा, के जे जॉर्ज, सतीश जार्कीहोली, रामालिंगा रेड्डी और बी जेड जमीर अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन से  नेताओं ने की शिरकत?

शपथ समारोह विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में आयोजित हुआ।  कांग्रेस ने इस कार्यक्रम के माध्यम से विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

इन विपक्षी नेताओं ने की शिरकत

एनसीपी के चीफ शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेशनल कांफ्रेंस  के नेता फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी शपथ ग्रहण समारोह में आए।

ये भी पढ़े:Karnataka Cabinet Minister List 2023: यहां पढ़ें सभी मंत्रियों की सूची, जिन्होंने आज ली शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *