Advertisement

Russia और Ukraine के तनाव के बीच रूस का एक्शन, यूक्रेन से राजनयिकों की वापसी शुरू

russia ukraine war
Share
Advertisement

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के साथ जारी तनाव के बीच रूस ने कीव से अपने राजनयिकों को बुलाने का ऐलान कर दिया है. रूस ने पूर्वी यूक्रेन के उन इलाकों के साथ राजनयिक रिश्ते शुरू भी कर दिए हैं. जिन्हें एक दिन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी थी. रूस के इस कदम के बाद यूरोपियन यूनियन, ब्रिटेन और अमेरिका एक्शन में हैं. ब्रिटेन और अमेरिका ने रूस पर नए प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को ब्रिटेन ने रूस के 5 बैंक और 3 नागरिकों पर प्रतिबंध लगाया था.

Advertisement

कूटनीतिक रास्ते पर चलने को तैयार- पुतिन

यूक्रेन के साथ जारी तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे कूटनीतिक रास्ते पर चलने को तैयार हैं, लेकिन वे किसी भी कीमत पर अपने देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करने वाले हैं. इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है.

रूस से लौट आए सभी नागरिक- वलोडिमिर जेलेंस्की

दूसरी ओर, यूक्रेन की ओर से रूस में रह रहे उसके नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है. यूक्रेन का कहना है कि यूक्रेन के सभी लोग जल्द से जल्द रूस से निकल जाएं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने 18 से 60 साल के लोग जो मिलिट्री सर्विस फोर्स से जुड़े हैं उनसे कहा है कि अधिकतम एक साल तक की मिलिट्री सर्विस दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *