Advertisement

UP-दिल्ली समेत कई राज्यों में जारी है आफत की बारिश, सड़कों पर गिरे पेड़ और जलभराव से परेशान हुए लोग

Share
Advertisement

देश के कई राज्यों में बिन मौसम बरसात से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम विभाग द्वारा राज्यों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में लगातार दो दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है। इसी के साथ अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश आफत बनकर टूटी है। जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में बारिश की वजह से हुए हादसों में 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisement

वहीं एक तरफ भारी बारिश ने किसानों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। बता दें किसानों की हजारों बीघा फसल भी बर्बाद हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को भी पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में जारी आफत की बारिश

अगर बात करें दिल्ली-एनसीआर कि तो बीते 2 दिनों से लगातार बारिश अभी भी जारी है। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जलभराव हो गया है जिसकी वजह से लोग परेशान हैं। वहीं कुछ हिस्सों में लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में बारिश अभी जारी रहेगी। वहीं धौला कुआं, नजफगढ़, नरैना, रिंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग समेत शहर के कुछ हिस्सों से ट्रैफिक जाम की स्थिति रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *