भारतीय क्रिकेट कोच का कमान फिर से संभालेंगे राहुल द्रविड़

File Photo
खेल डेस्क: टीम इंडिया के जाने माने दिग्गज खिलाङी,पूर्व कप्तान, अंडर -19 के वर्तमान कोच ,बीसीसीआई के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ फिर से टीम इंडिया के कोच के कमान संभालेंगे।
न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान संभालेंगे कमान
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के टीम भारत के दौरे पर आने वाली हैं, इस सीरीज के दौरान राहुल द्रविड़ कोच की मुख्य जिम्मेदारी निभायेंगे, इससे पहले भी टीम इंडिया के कोच की भूमिका राहुल द्रविड़ निभा चुके है। बता दें टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री कोच के पद से हट जाएंगे।
CAC आगे भी नए कोच की तलाश को रखेगा जारी
BCCI के अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये भी बताया,’क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी” आगे भी नए कोच की तलाश को जारी रखेगा,क्योंकि राहुल पूरी तरह से टीम कोच बनने के लिए तैयार नही हैं।
2017 से कोच के कमान संभाल रहे थे रवि शास्त्री
रवि शास्त्री और विराट की जोड़ी ने इंडिया को कई कप व शानदार मैच में प्रदर्शन किए हैं।ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा किया था,वही इंग्लैंड दौरे पर भी 2-1 से सीरीज में जीत हासिल किए,विदेशी भूमि पर इनका मुकाबला जहाँ शानदार रहा वही टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान से बुरी तरह हार का भी सामना करना पड़ा।
गेंदबाजी व फील्डिंग कोच में भी होगा बदलाव
बता दें इस विश्व कप के बाद रवि शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण की भी कार्यकाल समाप्त हो जाएगी,वही फील्डिंग कोच आर. श्रीधर भी पद से हट जाएंगे।