Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें पूर्वी एशिया शिखर के सम्मेलन में वर्चुअली माध्यम से लिया हिस्सा, जानिए खास बातें

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 16वें पूर्वी एशियाई शिखर के सम्मेलन में वर्चुअली माध्यम से हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने मुक्‍त, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र पर भारत द्वारा विशेष ध्‍यान केन्द्रित करने और क्षेत्र में आसियान की केन्‍द्रीयता पर जोर दिया है।

Advertisement

इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत सभी देशों की बहुपक्षीय, नियम आधारित अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यवस्‍था, अंतर्राष्‍ट्रीय कानून और प्रभुसत्‍ता तथा क्षेत्रीय अखण्‍डता के साझा मूल्‍यों की सशक्‍त सम्‍मान के प्रति वचनबद्ध बना हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि वह कल 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक और इंतजार कर रहे है। मालूम हो कि पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन, भारत-प्रशांत सागर क्षेत्र के महत्‍वपूर्ण नेताओं का मंच है। जबकि 2005 में इसकी स्‍थापना हुई थी।

बता दें कि इस मंच ने पूर्वी एशिया के सामरिक और भौगोलिक राजनीतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं आसियान के दस सदस्‍यों के अलावा पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैड, अमरीका और रूस शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, भारत संस्‍थापक सदस्‍य होने के नाते पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन को सशक्‍त और सामयिक चुनौतियों से निपटने के लिए एंव पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *