Advertisement

वीरांगना रानी लक्ष्‍मीबाई की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धाजंलि, कहा- उनकी बहादुरी को पीढि़यां भुला नहीं पाएंगी

Share
Advertisement

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई (Veerangana Rani Laxmibai) को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है।

Advertisement

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट लिखते हुए बताया है कि भारत के इतिहास में रानी लक्ष्‍मीबाई का विशेष स्‍थान है और उनकी वीरता को पीढि़यां भुला नहीं पाएंगी।

इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि वे आज झांसी में भारतीय रक्षा क्षेत्र से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्‍सुक है। साथ ही पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी।

जानकारी के अनुसार आज झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई की जयंती के मौके पर फिल्‍म प्रभाग, यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर रानी लक्ष्‍मीबाई के जीवन के बारे मे विशेष फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग की जायेगी।

इस 52 मिनट की अंग्रेजी फिल्‍म ‘महारानी लक्ष्‍मीबाई’ में उनकी राष्‍ट्रवाद की सच्‍ची भावना और निडर साहस का प्रदर्शिन किया गया है। दरअसल यह फिल्म 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की दुर्गा को श्रद्धांजलि है जो उनकी अद्वितीय वीरता और साहस को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *