Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालिंपिक में पदक जीतने पर मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार को बधाई दी

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में चल रहे टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में ऊंची कूद में रजत पदक जीतने पर मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu) को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि “थंगावेलु निरंतरता और उत्कृष्टता के पर्याय हैं। देश को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।”

Advertisement

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में कांस्य पदक (bronze medal) जीतने पर शरद कुमार (Sharad Kumar) को भी बधाई दी है। साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि “शरद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर प्रत्‍येक भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। शरद कुमार की जीवन यात्रा कई लोगों को प्रेरित करेगी।”

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों एथलीट से फोन पर बात भी की है। साथ ही उन्हें पदक जीतने पर बधाई दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है कि ये पदक उनकी अथक परिश्रम के परिणाम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें