Advertisement

पीएम मोदी ने सभी पात्र लोगों से ऐहतियाती कोविड वैक्सीन लेने का किया अनुरोध, कहा- टीकाकरण कोरोना से निपटने का सबसे कारगर तरीका

Precaution Dose
Share
Advertisement

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस (corona virus) और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variants) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच भारत में कोविड के खिलाफ जारी जंग में देश की जनता तेजी से जीत हासिल कर रही है और लगातार कोविड वैक्सीन (covid vaccine) की खुराक ले रही है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के ओर से जारी अपडेट के मुताबिक राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में लगभग 1,52,89,70,294 टीके लगाए जा चुके है।

Advertisement

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी पात्र लोगों से ऐहतियाती कोविड वैक्सीन लेने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कल टीका लगवाने वाले लोगों की सराहना की और पीएम मोदी ने बताया कि टीकाकरण कोविड महामारी से निपटने सबसे कारगर तरीका है।

मालूम हो कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत ने एहतियाती खुराक देना शुरू किया। उन लोगों को प्रणाम जिन्होंने आज टीका लगाया है। मैं उन सभी से अनुरोध करूंगा जो टीकाकरण के लिए पात्र हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, टीकाकरण कोरोना से लड़ने के सबसे प्रभावी साधनों में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *