Advertisement

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Share
Advertisement

नई दिल्लीः स्‍वतंत्र भारत के पहले राष्‍ट्रपति और भारत रत्‍न से सम्‍मानित डॉक्टर राजेन्‍द्र प्रसाद की आज जयंती है। इस खास अवसर पर देश के तमाम नेताओं ने उन्हें उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। वहीं राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री मोदी ने भी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को याद करते हुए श्रध्दांजलि दी है।

Advertisement

आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति कोविंद के साथ साथ राष्ट्रपति भवन (President’s House) के अधिकारियों ने भी डॉक्‍टर राजेंद्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वहीं उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) ने भी डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। साथ ही ट्वीट कर उपराष्ट्रपति ने कहा है कि राजेन्‍द्र प्रसाद एक दूरदर्शी राजनेता और प्रतिष्ठित अधिवक्‍ता के साथ देशभक्‍त एंव एक सच्‍चे गांधीवादी थे। राष्ट्र निर्माण में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी देश के प्रथम राष्‍ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धाजलि दी और अपने ट्वीट में बताया है कि राजेंद्र प्रसाद ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में विशेष योगदान दिया है। राष्ट्रहित में समर्पित डॉक्‍टर राजेंद्र प्रसाद का जीवन सभी देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *