Advertisement

कोरोना के मौजूदा स्थिति को लेकर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

video conference
Share
Advertisement

नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शाम 4 बजे सभी मुख्य मंत्रीयों के साथ वीडियो कांफ्रेंस (video conference) के माध्यम से बातचीत करेंगे। इस मुख्य बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देशभर फैली में महामारी कोरोना वायरस और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की मौजूदा स्थिती की समीक्षा करेंगे।

Advertisement

आपको बता दें कि इस बैठक में कोरोना वायरस (corona virus) की मौजूदा स्थिती को लेकर चर्चा होगी। साथ ही इस बैठक में महामारी को फैलने से रोकने के लिए किए गए उपायों की भी समीक्षा की जाएगी। देश में तेज रफ्तार के साथ बढ़ते नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variants) के मामलों को मद्देनजर रखते हुए बैठक में चर्चा की जाएगी।

जबकि पिछले रविवार को पीएम मोदी ने देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की थी। इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी, टीकाकरण अभियान की स्थिति और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन और लोगों के स्वास्थ्य पर पडने वाले इसके तमाम प्रभाव पर चर्चा की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *