Advertisement

PM  Modi ने 92वीं मन की बात में कहीं ये बड़ी बातें, अमृत महोत्सव और अमृत धारा पर दिया जोर

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी 92वीं मन की बात करते हुए देशवासियों को संबोधित किया और कई विषयों पर बात की पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव, अमृत सरोवर अभियान, डिजिटल इंडिया और ग्रामीण भारत की सफलता की कहानियों का जिक्र करते हुए देशवासियों से अगले महीने शुरू हो रहे पोषण अभियान से जुड़ने की भी अपील की है। इसी के साथ उन्होंने देश में आने वाले त्योहारों का जिक्र करते हुए उनमें छिपी प्रेरणा से सीख लेने का संदेश देते हुए अपने मन की बात के इस एपिसोड को पूरा किया।

Advertisement

पीएम मोदी ने संबोधन में कहीं ये बातें

पीएम मोदी ने मन की बात में देश को संबोधित करते हुए कहा कि ये आजादी का अमृत महोत्सव अगले साल तक यानि 2023 अगस्त तक चलेगा। देश के लिए स्वतंत्रता सेनानी के लिए आज जो हम लेखन आयोजित कर रहें हैं हमें उसे आगे बढ़ाना है। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में अमृत की धारा बह रही है लोगों ने हर घर की तिरंगा योजना के तहत आजादी के इस अमृत महोत्सव को सफल बनाया है और बना रहें हैं। पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान और वैक्सीनेशन अभियान के तहत भारत ने अपनी ताकत का दिखाया था।

आजादी के महोत्सव में दिखा भारत का दमखम(PM Modi)

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आजादी के इस महोत्सव में देशभक्ति का जोरों शोंरों से दमखम देखने की बात कही। इसके साथ ही पूरे देश में अमृत सरोवर बनाने को लेकर तेजी से काम हो रहा है। अमृत सरोवर को अलावा देश को अगले महीने शुरू हो रही पोषण योजना में भी अपनी भागीदारी भी देनी चाहिए। इस अभियान के तहत देश से कुपोषण को दूर भगाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि आप आने वाले पोषण माह में कुपोषण को दूर करने के प्रयासों में हिस्सा जरुर लें। कुपोषण की समस्या का निराकरण इन कदमों तक ही सीमित नहीं है। इस लड़ाई में, दूसरी कई और पहल की भी अहम भूमिका है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *