Advertisement

यूपी की जनता कह रही है – ‘UP+Yogi’ बहुत है UPYOGI, शाहजहांपुर में बोले पीएम मोदी

Share
Advertisement

शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि शाहजहांपुर में ऐतिहासिक अवसर है। आज उ.प्र. के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो रहा है… करीब 600 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर लगभग 36000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Advertisement

शाहजहांपुर में पीएम मोदी बोले माँ गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा। जो आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, नए एयरपोर्ट, नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान लेकर आ रहे हैं। समय की बचत, सहूलियत में बढोतरी, सुविधा में बढोतरी, यूपी के संसाधनों का सही उपयोग, यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि, यूपी में चौतरफा समृद्धि।

हाल ही में हमारी सरकार ने गरीबों के पक्के घर बनाने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं: पीएम मोदी

डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर: शाहजहांपुर में पीएम मोदी

आगे उन्होनें कहा कि आप पांच साल पहले का हाल याद करिए। राज्य के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो दूसरे शहरों और गांव-देहात में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। डबल इंजन की सरकार ने ना सिर्फ यूपी में करीब 80 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, बल्कि हर ज़िले को पहले से कई गुना ज्यादा बिजली दी जा रही है।

आज पूरे यूपी की जनता कह रही है- यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी। यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी: PM

प्रधानमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें….

पीएम मोदी बोले आज जब उस माफिया पर बुल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है। इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है – ‘UP+Yogi’ बहुत है UPYOGI

“माँ गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं।

मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं।

ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें