Advertisement

भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को पीएम मोदी का न्योता, किया लाल किले पर आमंत्रित

Share
Advertisement

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक के खिलाड़ियों को न्योता दिया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी भारतीय ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले पर आमंत्रित करेंगे।

Advertisement

यही नहीं पीएम भारतीय ओलंपिक दल को विशिष्ट अतिथि के तौर पर निमंत्रण देंगे। पीएम उस वक्त सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत तौर पर मिलेंगे और बातचीत करेंगे।

बता दें कि भारत का 228 सदस्यीय दल ओलंपिक में भाग ले रहा है जिसमें 119 खिलाड़ी शामिल है। भारतीय ओलंपिक दल में पीवी सिंधु, मनु भाकर, एमसी मैरिकॉम, मीराबाई चानू, विनेश फोगाट, दीपिका कुमारी शामिल हैं।

पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक के खिलाड़ियों को दिया संदेश

इससे पहले पीएम मोदी ने ओलंपिक में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों के लिए अहम संदेश दिया था। जिसमें पीएम ने कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों को ऐसा जोश-जुनून तब आता है जब सही टैलेंट को प्रोत्साहन मिलता है।

उन्होंने कहा- ‘हमारे खिलाड़ी हर खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस ओलंपिक में नए भारत का बुलंद आत्मविश्वास हर खेल में दिख रहा है। हमारे खिलाड़ी अपने से बेहतर खिलाड़ियों और टीमों को चुनौती दे रहे हैं।’

इसबार ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। जहां वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर जीता तो वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधू ब्रॉन्ज जीत चुकी है। फिलहाल दो मेडल्स के साथ भारत देशों की सूची में 63वें नंबर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *