Advertisement
राष्ट्रीय

Nusrat Mirza Video : जानिए कौन है ? नुसरत मिर्जा, जिन्होंने भारत आकर ISI के लिए की जासूसी

Share
Advertisement

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के मशहूर कॉलमनिस्‍ट नुसरत मिर्जा ने एक इंटरव्‍यू में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। नुसरत ने यू-ट्यूबर शकील चौधरी को दिए इंटरव्‍यू में ये बात कुबूली है कि वो कई बार भारत दौरे पर गए हैं और यहां पर उन्‍होंने इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई के लिए कई जानकारियां जुटाई हैं। मिर्जा ने इंटरव्‍यू में अपने साल 2011 के दौरे का जिक्र किया है। उन्‍होंने कहा है कि वो एक बार न्‍यौते पर भारत आए थे। उन्‍होंने अपने इस इंटरव्‍यू में भारत के पूर्व उप-राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी का नाम लिया है। उनका कहना है कि वो आखिरी बार मिल्‍ली गैजेट अखबार के मालिक फरुल इस्‍लाम के न्‍यौते पर भारत गए थे। यहां पर उन्‍हें कई जानकारियां मिली थीं जो उन्‍होंने आईएसआईएस के मुखिया को दी थीं। मिर्जा की मानें तो आईएसआई के पास भारत के हर शहर की जानकारी है और आईएसआई के लोग इन शहरों में बतौर एजेंट काम कर रहे हैं।

Advertisement

कांग्रेस के शासन में आए भारत
मिर्जा ने बताया कि जिस समय कांग्रेस का शासन भारत में था, उस समय वो आतंकवाद पर हुए एक सेमिनार में शामिल होने के लिए भारत आए थे। उनका कहना है कि पाक में लोग एक्‍सपर्ट नहीं हैं, लेकिन क्‍योंकि वो मुगल हैं और उन्‍होंने देश पर राज किया है तो वो यहां के हालातों से वाकिफ हैं। पाकिस्‍तान, भारत की संस्‍कृति को तो समझता ही है साथ ही साथ उसकी कमजोरियों को भी समझता है। यहां समस्‍या ये है कि उसने भारत को लेकर जो भी तर्जुबा हासिल किया है, उससे उसे कोई भी इत्‍तेफाक नहीं है।

साल 2011 में वो मिली गैजेट के जफरूल इस्‍लाम के न्‍यौते पर भारत पहुंचे थे। वो भारत दौरे से लौटकर जब पाकिस्‍तान गए थे। उन्‍हें उस समय आईएसआई के रिटायर हो रहे डीजीएसआई ने उन्‍हें कहा कि जो भी जानकारी उन्‍होंने इकट्ठा की है वो, आईएसआई के नए चीफ जनरल कियानी को दें। इस पर मिर्जा ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया और कहा कि वो खुद कियानी को से जानकारी दे दें। आपको बता दें कि साल 2011 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी।

मिर्जा की तरफ से जो जानकारी मिली उसके बाद पाक आर्मी के ब्रिगेडियर की तरफ से उन्‍हें फोन गया। इस फोन कॉल में कहा गया कि ऐसी ही इनफॉर्मेशन अगर और मिल जाए तो बेहतर रहेगा। मिर्जा ने जो कुछ भी कहा है वो ये बताने के लिए काफी है कि किस तरह से पाक इंटेलीजेंस एजेंसी भारत के खिलाफ साजिश को अंजाम देने के लिए लोगों का यूज कर रही है।

पाकिस्‍तान की लगातार बेइज्‍ज्‍ती
मिर्जा की मानें तो पाकिस्‍तान अब रणनीतिक मामलों में मुंह की खा चुका है। चीन ने पाकिस्‍तान को किनारे कर दिया और दूसरे देश भी लगातार उसे नजरअंदाज कर रहे हैं। अब खतरा बढ़ गया है कि कहीं भारत को सुरक्षा परिषद में स्‍थायी सीट न मिल जाएं। अगर ऐसा होता है तो फिर आप चीन और दुनिया के बाकी देशों की नजरों में भी गिर जाएंगे। इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने अमेरिका पर भी कई आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा है कि अमेरिका क वजह से ही पाकिस्‍तान में भूकंप आया और फिर सुनामी भी झेली गई। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका पहले ही पाकिस्‍तान से ऊब चुका था और अब चीन भी बोर हो गया है। वो अब पाकिस्‍तान के हितों से ज्‍यादा, उसे प्रयोग करने के तरीकों के बारे में सोचने लगा है।

Recent Posts

Advertisement

आम आदमी पार्टी की तरफ से कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी संभालेंगे दुर्गेश पाठक: संदीप पाठक

AAP: लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोऑर्डिनेशन कमेटी की…

May 1, 2024

गुजरात में दहाड़े PM मोदी, बोले- ‘कांग्रेस वाले और उनकी जमात कान खोलकर सुन लें, जब तक मोदी जिंदा है…’

PM Modi: गुजरात के बनासकांठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जनसभा को संबोधित…

May 1, 2024

शिवपाल यादव का जुबानी हमला, बोले- ‘BJP वालों को ऐसा इंजेक्शन लगाना कि इनकी चीख दिल्ली तक पहुंचे’

Shivpal Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का मतदान सकुशल संपन्न हो चुका है।…

May 1, 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची अयोध्या, सरयू तट पर आरती…हनुमान गढ़ी और रामलला के करेंगी दर्शन

President Murmu Visit Ayodhya: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या पहुंची। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत…

May 1, 2024

Bihar: गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे में चार लोगों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताया दुःख

CM Nitish: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले के पौआखाली में गैस सिलेंडर…

May 1, 2024

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की मौत, दावा- अमेरिका में हमलावरों ने मारी गोली !

Goldy Brar Death: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की…

May 1, 2024

This website uses cookies.