Advertisement

Omicron Variant: देश के इन आठ राज्यों में OMICRON की दस्तक, कुल केस हुए 38

Omicron Variant
Share

आठ राज्यों में OMICRON की दस्तक

देश में OMICRON के कुल केस हुए 38

Advertisement

नोएडा: देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन लगातार पैर पसार रहा है. केन्द्र और राज्य सरकारें कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर पूरी तरह सतर्क है. ओमिक्रॉन के केस अभी तक देश के आठ राज्यों में पाए गए है. आंध्र प्रदेश में भी ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया है. इसके अलावा केरल, नागपुर, चंढ़ीगढ़ और कर्नाटक में भी ओमिक्रोन के नए मामले पाए गए हैं. नए संक्रमितों के साथ देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्‍या बढ़कर 38 हो गई है.

Advertisement

आपको बता दे कि, आंध्र प्रदेश में आयरलैंड से पहुंचे एक विदेशी यात्री में ओमि‍क्रॉन की पुष्टि हुई है. राज्य में ओमिक्रोन का यह पहला मामला है. 34 वर्षीय शख्‍य पहले मुंबई पहुंचा था जिसकी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन, बाद में 27 नवंबर को उसे विशाखापत्तनम जाने की अनुमति मिल गई. विजयनगरम में दूसरी बार RT-PCR जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

वहीं, कर्नाटक में रविवार को ओमिक्रॉन का तीसरा केस मिला है. 34 वर्षीय शख्‍स दक्षिण अफ्रीका से आया था और कोरोना से संक्रमित पाया गया था. संक्रमित व्‍यक्ति का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके प्राथमिक संपर्क में पांच लोग जबकि संपर्क में 15 लोगों के आने की सूचना है. इन सभी के नमूने जीनोम जांच के लिए संबंधित प्रयोगशालाओं को भेजे गए हैं.

आठ राज्यों में ओमिक्रॉन की दस्तक

महाराष्ट्र 18

राजस्थान 9

कर्नाटक 3

गुजरात 3

दिल्ली 2

आंध्र प्रदेश 1

चंडीगढ़ 1

केरल 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें