Advertisement

महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा omicron, आज फिर मिले 4 केस, कुल आंकड़ा हुआ 32

omicron
Share

तेजी से बढ़ रहे omicron के केस

महाराष्ट्र में कुल केस हुए 32, चार नए केस

Advertisement

देश में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसार रहा है. अब देश में ओमिक्रॉन के कुल केस 64 हो गए है. सबसे ज्यादा केस ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सामने आ रहे है. बुधवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के चार नए केस मिले है. इसके साथ कोरोना के 925 केस और सामने आए है. जिसमें 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. इतना ही नहीं, ओमिक्रॉन ने गुजरात राज्य में भी दस्तक दे दी है.

Advertisement

महाराष्ट्र में मिले 4 संक्रमितों में से 2 मरीज उस्मानाबाद, 1 मुंबई और एक बुलढाणा का है. इनमें से 3 रोगियों का टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं, बाकी के 28 में मुंबई के 13, पिंपरी चिंचवाड़ के 10, पुणे नगर निगम के 2,  कल्याण डोंबिवली, नागपुर, लातूर और वसई विरार के एक-एक मरीज शामिल हैं.   

अस्पताल में किया गया आइसोलेट

बताया जा रहा है कि उस्मानाबाद के संक्रमित शाहजहा से आया था. सभी चारों ओमिक्रॉन संक्रमितों को आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा बुलढाणा का मरीज दुबई से लौटा था. इनमें से एक संक्रमित ने मुंबई से आयरलैंड की यात्रा की थी. सभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *