Advertisement

Omicron Coronavirus Live: कोरोना हुआ बेकाबू, 27 राज्‍यों में फैला ओमिक्रॉन

Coronavirus Live
Share
Advertisement

देश में कोरोना बेकाबू हो चुका है। रोजाना की पॉजिटिविटी रेट 10.21 फीसदी तक पहुंच चुकी है। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी तेजी आई है। भारत में ओमिक्रॉन के केस 3600 से अधिक हो चुके हैं। अब तक आए कुल 3623 मामलों में से 1409 लोग या तो इससे ठीक हो चुके हैं या फिर वह देश से बाहर चले गए हैं। इस बीच महाराष्‍ट्र में 10 जनवरी से राज्‍य में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक हर रोज नाइट कर्फ्यू रहेगा।

Advertisement

27 राज्‍यों में फैला ओमिक्रॉन वेरिएंट

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश के 27 राज्‍यों में पहुंच चुका है। इस नए वेरिएंट के सर्वाधिक 1009 केस महाराष्‍ट्र में हैं। दिल्‍ली में ओमीक्रॉन के अब तक 513 केस मिल चुके हैं। 441 केस के साथ कर्नाटक तीसरे स्‍थान पर पहुंच चुका है। राजस्थान चौथे स्थान पर 373 केस के साथ है और 333 मामलों के साथ पांचवें स्‍थान पर केरल है।

देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर हुए 3,623

देश में बीते 24 घंटों के दौरान ओमीक्रॉन के 600 के करीब नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 3623 हो गई है। इनमें से अब तक 1409 लोग या तो ठीक हो चुके हैं और या तो वे देश से बाहर चले गए हैं। 

भारत में कोरोना 1.59 लाख से अधिक नए केस

देश में कोरोना के मामले अब तेजी के साथ आ रहे हैं। यह बहुत ही तेजी से देश में अपना पैर पसार रहा है। रविवार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,59,632 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में करीब 327 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 5,90,611 हो गई है। प्रतिदिन पॉजिटिविटी दर 10.21 फीसदी है

सुप्रीम कोर्ट के 4 जज और संसद के करीब 400 कर्मी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना से अब सुप्रीम कोर्ट भी अछूता नहीं रहा। सुप्रीम कोर्ट के 4 जज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार से ही सुप्रीम कोर्ट के सभी जज घर से काम कर रहे हैं। सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई ही हो रही है। सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हो रही है। सुप्रीम कोर्ट में सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *