Advertisement

अब एक्ट्रेस सोमी अली आई आर्यन के सपोर्ट में बोलीं- ‘आर्यन ने कुछ गलत नहीं किया, ड्रग्स को कर देना चाहिए लीगल’

Share
Advertisement

मुंबई। ड्रग्स के आरोप में कुछ दिन पहले गिरफ्तार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के सपोर्ट में सुनील शेट्टी, सलमान खान, ऋतिक रोशन, जैकी श्राफ समेत कई एक्टर्स के आने के बाद अब एक्ट्रेस सोमी अली ने भी उनका सपोर्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्यन के समर्थन में एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि ‘ड्रग्स को लीगल कर देना चाहिए। मैं जब 15 साल की थी, तब मैंने भी पॉट ट्राई किया था।‘

Advertisement

दिवंगत दिव्या भारती के साथ भी लिया था ड्रग्स, सोमी ने किया खुलासा

उन्होंने आगे लिखा कि ‘ऐसा कौन सा बच्चा है, जिसने ड्रग्स के साथ एक्सपेरीमेंट नहीं किया है? इस बच्चे को घर जाने दो। नशीले पदार्थ वेश्यावृत्ति की तरह हैं, जो कभी खत्म नहीं होंगे। इसलिए दोनों बच्चों को मुक्त कर देना चाहिए। यहाँ कोई भी संत नहीं है।‘

उन्होंने लिखा कि ‘आंदोलन’ की शूटिंग के दौरान मैंने दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ भी ड्रग्स लिया था, और मुझे इस बात पर कोई पछतावा नहीं है।‘

‘ज्यूडिशल सिस्टम आर्यन का कर रही गलत इस्तेमाल‘- सोमी अली

उनका कहना है कि ‘ज्यूडिशल सिस्टम अपनी बात को सिद्ध करने के लिए आर्यन का गलत इस्तेमाल कर रही है, और बच्चा इसे झेलने पर मजबूर है। ज्यूडिशल सिस्टम इसकी जगह रेपिस्ट और हत्यारों को पकड़ने पर अपना ध्यान केंद्रित करती तो बेहतर होता?’

उन्होंने यूएसए का उदाहरण देते हुए लिखा कि ‘अमेरिका 1971 से ड्रग्स के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है। लेकिन फिर भी उसका इस्तेमाल करने वालों के लिए वह आसानी से उपलब्ध है। मेरी दुआएं शाहरुख और गौरी के साथ हैं। आर्यन, तुमने कोई भी गलत काम नहीं किया है और तुम्हें न्याय जरूर मिलेगा।

क्रूज़ पर चल रही पार्टी से गिरफ्तार किए गए थे आर्यन और उनके दोस्त

गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को मुंबई से गोवा जाने वाले एक क्रूज जहाज पर चल रही रेव पार्टी में ड्रग परोसे जाने की ख़बर मिलने के बाद वहाँ छापेमारी की थी, जिसके बाद आर्यन और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पार्टी से काफी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किया गया था।

सोमी अली की पोस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें