Advertisement

निर्मला सीतारमण बोलीं- यह आम लोगों का Budget, 2 साल से Tax न बढ़ाना बड़ी उपलब्धि

Share
Advertisement

मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट लोकसभा में पेश किया. बजट पेश करने के बाद मीडिया से रूबरू हुई और कहा कि यह बजट आम लोगों का बजट है. इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि LIC का विनिवेश होगा.

Advertisement

जल्द लॉन्च होंगी डिजिटल करेंसी

वित्त मंत्री ने IPO को लेकर कहा कि इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द इसे लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब ECGLS के बिना भी बैंक मदद मुहैया करा सकते हैं. उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी पर Tax को लेकर कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक RBI इसी साल अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा और हमारे यहां वही करेंसी मान्य होगी.

आगे जानकारी देते हुए कहा कि निजी क्रिप्टो बाजार में जो भी ट्रांजेक्शन किया जाएगा, उस पर 1 फीसदी TDS लगेगा, जबकि क्रिप्टो से होने वाली कमाई पर 30 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान सीतारमण ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का जिक्र करते हुए कहा यह निश्चित तौर पर बुरे दौर से गुजर रहा है।

प्रधानमंत्री के आदेश का किया पालन

टैक्स स्लैब में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किए जाने के सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्होंने आम जनता पर कोई अतिरिक्त भार नहीं डाला है. हमने टैक्स को बिल्कुल भी नहीं बढ़ाया. यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है और PM Modi ने आदेश दिया था कि महामारी के इस संकट काल में जनता के ऊपर टैक्स का बोझ नहीं डालना है और उन्हीं के आदेशों का इस बार भी पालन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *