Advertisement

देशभर में NIA ने PFI के कई ठिकानों पर की छापेमारी, कर्नाटक में 25 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

Share
Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) लगातार देशभर में PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं मंगलवार को भी NIA को मिली लीड के आधार पर आज यानि मंगलावर को 8राज्यों की पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने एक बार फिर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(PFI)  के देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये NIA की दूसरे राउंड की छापेमारी है। NIA ने छापेमारी के साथ साथ PFI के कई मेंबर्स को गिरफ्तार भी किया है। अभी हाल ही में NIA ने केरल से PFI के मेंबर शफीक पैठ को गिरफ्तार किया था और सोमवार को भी पीएफआई(PFI) से जुड़े अब्दुल माजिद को भी धर दबोचा था।

Advertisement

कर्नाटक में NIA ने सख्त कार्रवाई करते हुए PFI के 25सदस्यों को किया गिरफ्तार

NIA को मिली ली़ड के आधार पर आज यानि मंगलवार की सुबह 8राज्यों की पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने कर्नाटक जिले के पीएफआई अध्यक्ष और एसडीपीआई सचिव को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार PFI के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम और SDPI सचिव शेख मसकसूद को हिरासत में लिया गया।वहीं कोलार जिले में पुलिस ने पीएफआई के 25 सदस्यों को हिरासत में लिया है। पीएफआई के 7 नेताओं को कामरूप जिले के नगरबेरा इलाके से हिरासत में लिया गया।कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 40 से ज्यादा लोगों को उठाया गया है। यह संख्या 60 तक जा सकती है। हमारे पास उन सभी सूची है, जिन्होंने एनआईए के छापे के दौरान मुश्लिक पैदा की थी।सभी जिलों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।क्योंकि इन दिनों नवरात्र चल रहे हैं।हर जगह पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें