कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे में 1.41 लाख नए मरीज मिले, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में नए केस

भारत में कोरोना की तीसरी लहर तेज होती जा रही है। बीते 24 घंटों में देश में 1.41 लाख नए कोरोना मरीज मिले। हालांकि इस दौरान 40,816 मरीज ठीक भी हुए। बीते 24 घंटों में कोरोना से 285 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 4 लाख 66 हजार 311 हो गई है। एक्टिव केस के मामले एक ही दिन में 1 लाख से ज्यादा बढ़े हैं।
यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के नए मामलों में 1 लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले गुरुवार को 1 लाख 17 हजार 94 केस आए थे। इस तरह से मात्र एक दिन में कोरोना करीब 25 हजार नए केस आए हैं। राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 40,925 केस सामने आए हैं।
दिल्ली में कोरोना के 17,335 मामले हो चुके हैं। दिल्ली का दूसरा स्थान है। तीसरे स्थान पर बंगाल है, जहां पर कोरोना के 18,213 नए मामलों की पहचान हुई है।
कोरोना अपडेट
कोरोना की बूस्टर डोज के लिए शनिवार शाम से स्लॉट बुकिंग होगी शुरू होगी। 10 जनवरी से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को तीसरी डोज लगनी है। इसके लिए लोगों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। दो डोज लगवा चुके लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर तीसरी डोज लगवा सकते हैं।
दिल्ली में 17000 नए केस, 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू लागू
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 17,335 केस मिले हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.73% हो चुकी है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकल सकते।
ट्रेन, बस या किसी अन्य स्थानों की यात्रा पर जाने वाले लोगों को अपना दस्तावेज और टिकट दिखाना होगा। बाहर जाने वक्त अपने साथ वैलिड आईडी कार्ड रखना होगा और प्रशासनिक अधिकारी को वैलिड रीजन बताना भी जरूरी होगा।
विदेशी राजनयिकों के कार्यालयों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों, सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल सेवाओं से जुड़े स्टाफ, जैसे- डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लीनिक, फार्मेसियों, फार्मास्युटिकल कंपनियां, मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को वैलिड आईडी और मीडियाकर्मियों को वैलिड प्रेस आईडी कार्ड के साथ आने-जाने की इजाजत मिलेगी। कर्फ्यू के दौरान गर्भवती महिला और मरीजों को डॉक्टर की पर्ची दिखाने पर यात्रा की अनुमित होगी।