Advertisement

नवाब मलिक ने NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगाए उगाही के आरोप

Nawab Malik/ Twitter

Share
Advertisement

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने एनसीबी पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की संदिग्ध मौत के बाद से बॉलीवुड के लोगों को फंसाने का आरोप लगाया है।

Advertisement

मलिक न कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब बॉलीवुड के लोग मालदीव में थे, तब समीर वानखेड़े और उनका परिवार भी मालदीव में मौजूद था। नवाब मलिक ने वानखेड़े पर दुबई और मालदीव में उगाही के आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा, ‘एनसीबी में सुशांत सिंह राजपुत की हत्या के बाद एक विशेष अधिकारी को लाया गया। जिसके बाद आत्महत्या की जांच सीबीआई को दी गई। आत्महत्या या हत्या, इसका गुत्थी नहीं सुलझी। लेकिन एनसीबी का पूरा खेल फिल्म इंडस्ट्री में शुरू हो गया।’

‘रिया चक्रवर्ती को फर्जी तरीके से फंसाया गया। दर्जनोंभर फ़िल्म अभिनेताओं, अभिनेत्रियों की परेड कराई गई। कुछ लोगों को मुकदमें में फंसाने का प्रयास किया गया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘कोविड काल में सारी इंडस्ट्री मालदीव में थी, अधिकारी के परिवार के लोग, अधिकार स्वयं दुबई और मालदीव में क्या कर रहे थे? इसका खुलासा खुद अधिकारी समीर वानखेड़े को करना पड़ेगा।’

‘हम मांग करते हैं वो बताएं कि वो दुबई गए थे क्या? क्या उनके परिवार के लोग भी उस समय मालदीव में थे, जब पूरी इंडस्ट्री मालदीव में थी। क्या कारण था वो वहां गए?’

‘हमें तो पूरा यकीन है कि सारी उगाही दुबई और मालदीव में हुई है। जिसकी तस्वीरें हम आप लोगों को देंगे।’

नवाब मलिक एनसीबी पर पहले से ही सवाल खड़े करते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने अपने किसी परिचित फ्लेचर पटेल नाम के व्यक्ति को केस में गवाह बनाया है।

मलिक ने पटेल के साथ वानखेड़े की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *