Advertisement

राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 152वीं जयंती पर उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति के साथ कई मुख्यमंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

Share
Advertisement

नई दिल्ली: आज देशभर में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की 152वीं जयंती मनाई जा रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आज देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में बापू की समाधि राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। देश के तमाम मंत्री आज महात्‍मा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।

Advertisement

बता दें कि महात्‍मा गांधी की जयंती अंतरराष्‍ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनायी जाती है। मालूम हो कि राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज सुबह राजघाट पर महात्‍मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल भी श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में शामिल थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि

साथ ही राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा ‘यह सभी भारतीयों के लिए गांधीजी के संघर्ष और बलिदान को याद करने का एक विशेष दिन है। आइए हम संकल्प लें कि हम उनकी शिक्षाओं, आदर्शों और मूल्यों का पालन करते हुए भारत को गांधीजी के सपनों का देश बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे।’

उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने दी श्रद्धांजलि

मालूम हो कि उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने ट्वीट में कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को विश्व अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाता है। आतंकवाद और अतिवादी हिंसा से आहत मानवता को राष्ट्रपिता के दिखाए सत्य और अहिंसा के मार्ग से ही राहत मिलेगी।

आगे उन्होंने बताया कि ‘मानवता की महानता सिर्फ मानव होने में नहीं बल्कि मानवीय होने में है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मजयंती पर, मानवता को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले विश्वगुरु की पावन स्मृति को कृतज्ञ प्रणाम करता हूं। महात्मा गांधी जी ने कहा था – स्वच्छता स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण है। आज ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के अवसर मेरा सभी से आग्रह है कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का अंग बनायें… इसे एक जन-आंदोलन बनायें।’

मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

वहीं दिल्ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने भी अपने ट्वीट में लिखा ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। महात्मा गांधी जी के विचार ना केवल भारत बल्कि पूरे वैश्विक समाज को सत्य, अहिंसा और नेकी की राह दिखाते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *