Advertisement

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, Delhi-NCR में भी डोली धरती, नुकसान की खबर नहीं

जम्मू-कश्मीर में भूकंप
Share
Advertisement

आज सुबह उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। कश्मीर, नोएडा और अन्य इलाकों में शनिवार सुबह को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Advertisement

बताया जा रहा है कि भूकंप का रिक्टर स्केल 5.7 था। भुकंप आज सुबह 9.45 बजे अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में आया था। बता दें कि इससे पहले 14 जनवरी को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप से अभी तक किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। 14 जनवरी को आए भूकंप की तीव्रता 5.3 रिक्टर स्केल थी।

भूकंप आने पर क्या करें?

भूकंप आने के बाद बिल्कुल भी घबराएं नहीं। सबसे पहले आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं तो फिर बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। इस दौरान लिफ्ट का प्रयोग बिलकुल भी न करें। यदि आप छत से नीचे नहीं उतर पा रहे हैं तो पास की किसी मेज, बेड और मजबूत टेबल के नीचे छिप जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *