Advertisement

हादसा! गुजरात के मोरबी में हुआ बड़ा हादसा, झूलता पुल टूटने से 400 लोग नदी में गिरे

Share
Advertisement

गुजरात के मोरबी में रविवार आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। झूलता पुल टूटने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के लिए बता दें कि  माच्छू नदी पर नवनिर्मित केबल पुल तीन दिन पहले खोला गया था।  हादसे के वक्त पुल पर करीब 500 लोग मौजूद थे। ये सभी छठ (Chhath) का त्योहार मना रहे थे।  अभी तक की मिली जानकारी के ह साब से करीब 400 लोगों के नदी में डूबने की आशंका है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं, फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है।

Advertisement

मोरबी के इस झूलते पुल को नगरपालिका से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला था, लेकिन फिर भी पुल चालू कर दिया गया। इससे कहीं न कहीं सरकारी कामकाज की पोल खुलती दिखाई दे रही है। इस हादसे पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करके दुख जताया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “मैं पीएम के साथ आगे के कार्यक्रमों को छोटा करके गांधीनगर पहुंच रहा हूं. गृह राज्य मंत्री को मौके पर पहुंचने और बचाव कार्यों का मार्गदर्शन करने के लिए कहा गया है. एसडीआरएफ समेत जवानों को बचाव कार्य में लगाया गया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें