Advertisement

जम्मू-कश्मीर के DGP की निर्मम हत्या, आतंकी संगठन TRF ने ली घटना के अंजाम की जिम्मेदारी

Share
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक(जेल) हेमंत लोहिया की उनके ही निवास पर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना को ऐसे समय पर अंजाम दिया गया जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इस घटना को अंजाम देते हुए उन्हें खुली चुनौती दी गई है। इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है। कश्मीर के इस सक्रिय आतंकी संगठन ने कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है। बता दें ये घटना जम्मू के उदयवाला की है।

Advertisement

रात को जब हेमंत लोहिया अपने घर पर थे तभी उन पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने बताया है कि उनके घरेलू नौकर ने ही उनपर हमला कर दिया और केचप की बोतल से उनका गला काट दिया। इसके बाद उन्हें जलाने की कोशिश की। आतंकी संगठन TRF ने डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की नृशंस हत्या को बड़े टारगेट को निशाना बताने की घटिया कोशिश की है।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इसे ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना बताया और कहा कि जसीर नामक घरेलू सहायक को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है, जो फरार है। सिंह ने बताया कि संदिग्ध ने 57 वर्षीय लोहिया के शव को आग लगाने का भी प्रयास किया। लोहिया को अगस्त में केंद्रशासित प्रदेश के जेल महानिदेशक के रूप में पदोन्नत और नियुक्त किया गया था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी लोहिया (52) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले जिनका गला रेता गया था और उनके शरीर पर जलने के निशान थे। पुलिस प्रमुख ने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि लोहिया ने अपने पैर में कुछ तेल लगाया होगा जिसमें कुछ सूजन दिखाई दे रही थी।

उन्होंने कहा कि हत्यारे ने पहले लोहिया को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और फिर उनके गले को काटने के लिए केचप की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया था तथा बाद में शव को आग लगाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अधिकारी के आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोहिया के कमरे के अंदर आग देखी और उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इसे तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच हत्या की ओर इशारा कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘घरेलू सहायक फरार है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।’ उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक और अपराध दल मौके पर हैं। अधिकारी ने बताया, ‘जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।’ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें