Advertisement

International Yoga Day : 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ?

Share
Advertisement

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में 21 जून का दिन योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। योग के विशेष महत्व को दुनिया के सामने लाने के लिए आज का दिन इसके नाम किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी भी अक्सर योग के फायदे गिनाते नजर आते हैं। इसी का असर है कि आज देश भर के कोने कोने में योग दिवस मनाया जा रहा है। तस्वीरों में देखिए राजधानी दिल्ली में कैसे मनाया गया योग दिवस।

Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में योग दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन भारतीय विरासत का एक हिस्सा है। मानवता के लिए भारत का उपहार, यह स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है, जो हमारे मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करता है।

इस मौके पर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने भी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ योग किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रिय योग दिवस के मौके पर योग किया।

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन के परिसर में अन्य सांसदों के साथ योग किया।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने विभिन्न देशों के राजनयिकों के साथ पुराना किला परिसर में योग दिवस मनाया।

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस स्तिथ चरखा पार्क में योगा करते उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, सतीश उपाध्याय, कुलजीत चहल एवं अन्य।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित जंतर मंतर में योग करतीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण। 

जामिया मिल्लिया इस्लामिया कैंपस में कुलपति प्रो. नजमा अख्तर समेत छात्रों और शिक्षकों ने किया योग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *