Advertisement

चीन- पाक को पस्त कर देगा स्वदेशी LCH, जानें क्या हैं इसकी खूबियां

Share

LCH दुनिया के सबसे घातक अटैक हेलीकॉप्टर्स में से एक है क्योंकि यह 15000 फीट तक की ऊंचाई पर भी आसानी से ऑपरेट कर सकता है। 

LCH
Share
Advertisement

भारतीय वायुसेना ने सोमवार को भारत में बने हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के पहले बैच को शामिल किया। इन पहले मेड इन इंडिया लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स बैच को ‘प्रचंड’ कहा जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि सरकार के ‘आत्मनिर्भर अभियान’ का रक्षा क्षेत्र में विस्तार हो रहा है।

Advertisement

भारतीय वायुसेना (Indian air force) ने देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को सोमवार को औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल कर लिया। जोधपुर एयरबेस में हुए इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देश के नए सीडीएस जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ एयर स्टाफ चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद रहे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह ट्वीट करते हुए कहा, 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान इसकी जरूरत को गंभीरतापूर्वक अनुभव किया गया। तब से लेकर अब तक की यानी दो दशकों की, देश कीअनुसंधान एवं विकास का प्रतिफल LCH है। इन हेलीकॉप्टरों को शामिल करने से भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता को काफी बढ़ावा मिलेगा।

इसका मकसद दुश्मन के हवाई डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से नष्ट करना। यानी डिस्ट्रक्शन ऑफ एनेमी एयर डिफेंस घुसपैठ रोकना। बता दें लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल वहां किया जाता है जहां पर फाइटर जेट्स की जरुरत नहीं होती।

क्या हैं एलसीएच (LCH) की खूबियां?

  • लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर दुनिया के सबसे घातक अटैक हेलीकॉप्टर्स में से एक है क्योंकि यह 15000 फीट तक की ऊंचाई पर भी आसानी से ऑपरेट कर सकता है। 
  • एलसीएच में 70 एमएम के 12-12 रॉकेट के दो पॉड लगे हुए हैं‌।
  • लाइट काम्बेट हेलीकाप्टर यानि LCH हेलीकाप्टर का वजन करीब छह टन है। इसके चलते ये हलीकाप्‍टर बेहद हल्का है। इसके उलट अपाचे हलीकाप्‍टर का वजन करीब दस टन है। वजन कम होने के चलते ये हाई आल्टिट्यूड एरिया में भी अपनी मिसाइल और दूसरे हथियारों से लैस होकर टैकआफ और लैंडिंग कर सकता है। 
  • एलसीएच की नोज यानि फ्रंट में एक 20एमएम की गन लगी हुई है जो 110 डिग्री में किसी भी दिशा में मार करने में सक्षम है।
  • इस हलीकाप्‍टर में इस तरह के स्टेल्थ फीचर्स हैं कि ये आसानी से दुश्मन के रडार की गिरफ्त में नहीं आएगा। इतना ही नहीं अगर एलसीएच ने अपनी मिसाइल में दुश्‍मन हेलीकाप्‍टर या फाइटर जेट को निशाना बनाया है तो वह उसको चकमा देते हुए प्रहार करने में सक्षम है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *