Advertisement

भारत की डिप्लोमेट ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- ‘कश्मीर भारत का था, है, रहेगा’, चला नारी शक्ति का हैश-टैग

Share
Advertisement

Advertisement

नई दिल्ली। हर वक्त कश्मीर राग अलापने वाले पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिर से कश्मीर राग अलाप दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सभा में कहा कि ’जम्मू विवाद का समाधान होने के बाद ही दक्षिण एशिया में स्थायी शांति स्थापित हो सकती है।’

संयुक्त राष्ट्र में भारत की डिप्लोमेट स्नेहा दुबे ने इमरान की इस बात का ऐसा करारा जवाब दिया कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में नारी शक्ति का हैशटैग भी ट्रेंड हो रहा है।

यूएन के प्लेटफॉर्म का दुरूपयोग कर रहा पाकिस्तान

उन्होंने इमरान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ झूठ, प्रापेगेंडा फैलाने और दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए यूएन के प्लेटफॉर्म का दुरूपयोग किया है।

पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत के अभिन्न हिस्से रहे हैं और रहेंगे। इनमें से कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया है, पाकिस्तान को इन्हें तुरंत छोड़ देना चाहिए। पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकियों को पनाह दी है और उनकी मदद करके उन्हें बढ़ावा दिया है।

आतंकवादी पाकिस्तान में खुलेआम घूमते हैं। ओसामा बिन लादेन को भी पाकिस्तान ने पनाह दी थी। यहाँ तक कि पाकिस्तान के शासक आज भी लादेन को शहीद कहते हैं।’

अल्पसंख्यकों को उच्च पदों पर नहीं पहुंचने देता

दुबे ने कहा कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों को उच्च पदों पर नहीं पहुंचने देता है। पाकिस्तान आतंकियों को सिर्फ इसलिए पालता-पोषता है कि वे पड़ोसियों को नुकसान पहुंचा सकें। इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान ने हमेशा ही संयुक्त राष्ट्र द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए आतंकियों की सबसे अधिक मेजबानी की है। सिर्फ  हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया पाकिस्तान की खराब नीतियों से परेशान है। वो अपनी सांप्रदायिक हिंसा को आतंकवाद की आड़ में छिपाने की कोशिश करता रहता है।

कौन हैं नारी शक्ति स्नेहा दुबे?


स्नेहा दुबे 2012 बैच की IFS ऑफिसर हैं। गोवा में पलने-बढ़ने और अपनी स्कूल की पढ़ाई करने वाली स्नेहा ने हायर एजुकेशन पुणे के फर्गुसन कॉलेज से, फिर एमफिल की पढ़ाई JNU दिल्ली से पूरी की। 12 साल की उम्र से ही IFS बनने का सपना देखने वाली स्नेहा ने 2011 में फर्स्ट अटैम्प्ट में ही सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर ली थी।

उनका पहला अपॉइंटमेंट विदेश मंत्रालय में हुआ। 2014 में उन्हें मैड्रिड स्थित भारतीय दूतावास भेज दिया गया। स्नेहा संयुक्त राष्ट्र में भारत की फर्स्ट सेक्रेट्री हैं।

भारत की बेटियों ने पहले भी पाकिस्तान को सुनाई है ख़री-ख़री

बता दें, भारत की बेटियों ने पहले भी पाकिस्तान को करारे जवाब दिए हैं, जिनकी खूब तारीफ की गई है।

सितंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला किए जाने और भारत पर कई गंभीर आरोप लगाने पर IFS विदिशा मैत्रा ने जवाब में कहा था कि ‘इमरान खान संयुक्त राष्ट्र के मंच का दुरूपयोग कर रहे हैं। उनका भाषण नफरत से भरा है।‘

वहीं सितंबर 2016 में भारत की डिप्लोमेट एनम गंभीर ने UN असेंबली में उस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को करारा जवाब देते हुए कहा था कि ‘आतंकवाद को बढ़ावा देना पाकिस्तान की पुरानी नीति है और ये काफी अजीब बात है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश मानवाधिकारों की बात करता है।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *