Advertisement

Ukraine में फंसे भारतीय छात्रों के साथ मारपीट, राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

Share
Advertisement

Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के साथ मारपीट की चिंताजनक खबरें सामने आई हैं। जिसे देखकर छात्रों के माता-पिता की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है और केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा, कि हम अपने नागरिकों को ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं।

Advertisement

राहुल ने आगे कहा है कि मेरी संवेदना उन मेडिकल छात्राओं और छात्रों के साथ है जो इस हिंसा से गुजर रहे हैं। किसी माता-पिता को इस पीड़ा से नहीं गुजरना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इन्हें वहां से निकालने का प्लान तत्काल शेयर करना चाहिए। सरकार को ये प्लान उन स्टूडेंट को भी बताना चाहिए। साथ ही उनके माता पिता के साथ भी ये प्लान शेयर करना चाहिए।

भारतीय छात्रों को करना पड़ रहा है कई परेशानियों का सामना

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का वहां से निकलने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई छात्र बॉर्डर पर अटके हुए हैं। भारत सरकार उन तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन रूसी गोलों और बमबारी के कारण उन तक नहीं पहुंच पा रही है।

फतेहाबाद के छात्रों पर हमला

भारतीय छात्रों का एक दल यूक्रेन छोड़ पोलैंड जा रहा था। छात्र फतेहाबाद के रहने वाले हैं। खबरों के अनुसार इस हिंसा के शिकार हुए एक छात्र का हाथ टूट गया है।

हिंसा के शिकार हुए भारतीय छात्रों का कहना है कि हमला करने वाले यूक्रेनी सैनिक थे। भारत द्वारा यूक्रेन का जंग में साथ न देने पर यूक्रेनी सैनिक अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे।

एमपी की छात्रा ने सुनाई आपबीती

एमपी के रायसेन की एक छात्रा ने यूक्रेन में भारतीय छात्रों के साथ हुई बदसलूकी के बारे में कहा कि बॉर्डर पर बौखलाए सैनिक सिर्फ यूक्रेन के लोगों को ही जाने दे रहे हैं। बॉर्डर पर भारतीय छात्र-छात्राओं को बेहरहमी से पीटा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *