Advertisement

भारतीय रेलवे की महर, कम आमदनी वाले भी कर सकेंगे एसी कोच मे सफ़र

Share
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया वातानुकूलित रेल कोच शुरू करने का ऐलान किया है, जिसे इकॉनामी क्लास का नाम दिया गया है। इस कोच की शुरूआत 6 सितंबर से हो जाएगी। इसके टिकट की कीमत थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के बीच होगी। इसका सफर प्रयागराज से जयपुर तक होगा। बताया जा रहा है कि इसका किराया थर्ड एसी से 100 रूपये तक कम होगा।

Advertisement

गरीबरथ भी इकॉनामी क्लास में की जाएगी तब्दील

उत्तर प्रदेश के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि “हम अभी ये कोच जयपुर से इलाहाबाद और लखनऊ की ट्रेनों में लगाएंगे। फिर जैसे-जैसे बोगी आएगी हम दूसरी ट्रेनों में भी लगाएंगे। फिर धीरे-धीरे गरीब रथ को इकॉनामी बोगी में बदल दिया जाएगा।“

उन्होंने आगे कहा कि “इसका किराया भी थर्ड एसी से कम रखा है, जिससे लोगों के लिए ये ज़्यादा अफोर्डेबल हो जाए।“ किराया कम होने का दूसरा कारण ये भी है, कि इसमें 83 बर्थ हैं, जबकि बाकियों में 73 बर्थ होती हैं। हालांकि इस कोच का किराया कम रखा गया है लेकिन फिर भी गरीबरथ के किराये से ज्यादा ही है।

एसी कंट्रोल करने के लिए लगाई गई है फ्लिप एसी विंडो

इसके अलावा इसमें कुछ सुविधाएं भी बढ़ाई गयी हैं। इन कोचों में फ्लिप एसी विंडो लगाए गये हैं, जिससे एसी की कूलिंग कंट्रोल की जाती है, इसे बंद भी किया जा सकता है। ये फ्लिप ज़्यादातर कारों और बसों में देखने को मिलते हैं। स्नैक टेबल फैसिलिटी, इनडिवीजुअल बॉटल होल्डर, मोबाइल चार्जर प्वाइंट, रीडिंग लाइट, ल्यूमिनेट बर्थ नंबर, फायर अलार्म सिस्टम, डिसेबल फ्रेंडली ट्वायलेट और फुट ऑपरेटेड सेनेटाइजेशन सिस्टम भी दिया गया है। साथ ही इस नये कोच का डिज़ाईन भी अलग है। इसकी सीढ़ियां काफी अलग तरीके से डिज़ाईन की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *