Advertisement

INDEPENDENCE DAY: स्वतंत्रता दिवस पर पुलिसकर्मियों को मिलेगा सेवा और वीरता पदक

Gallantry Awards

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे होने पर इस 15 अगस्त पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट में साझा जानकारी के अनुसार वीरता के लिए 2 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 88 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ठ सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने की जानकारी है। 628 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए और 662 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

ITBP को वीरता के लिए 23 मेडल दिए गए हैं। जिसमें 20 मेडल साल 2020 में गलवान घाटी में बहादुरी के प्रदर्शन के लिए हैं। शहीद सीआरपीएफ जवान सुनील दत्तात्रेय और जम्मू-कश्मीर पुलिस एसआई अमरदीप को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। वीरता के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ को सबसे अधिक मिलें हैं।

इस सूची में ओडिशा पुलिस, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बाकी राज्यों के नाम भी हैं। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में और लद्दाख में ही हॉट स्प्रिंग्स के पास वीरतापुर्ण और साहसिक कार्रवाई के लिए 6 जवानों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को केंद्र सरकार जवानों को सम्मानित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें