Advertisement

ICC News: टी-20 क्रिकेट के नियमों में बदलाव, स्लो-ओवर रेट की वजह से मिलेगी यह सजा

ICC

ICC

Share
Advertisement

ICC ने इंटरनेशनल T-20 क्रिकेट के नियमों में बदलाव की घोषणा की है. यह बदलाव 16 जनवरी से प्रभाव में लाए जाएंगे. बता दे कि ICC अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने महिला और पुरुष टी-20 मैचों में स्लो-ओवर रेट (Slow Over Rate) पर मैच के दौरान ही जुर्माना लगाने का फैसला लिया है.

Advertisement

2.5 मिनट को होगा ऑप्शनल ड्रिंक्स ब्रेक

इसके साथ ही, द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (International T-20 Series) में प्रत्येक पारी के बीच में 2.5 मिनट का ऑप्शनल ड्रिंक्स ब्रेक भी लिया जाएगा. लेकिन इसके लिए टी-20 सीरीज से पहले दोनों देशों के बोर्ड को इसका फैसला करना होगा.

ICC क्रिकेट समिति ने लिया फैसला

आपको बता दे कि, ओवर रेट के नियम प्लेइंग कंडीशन के खंड 13.8 में दर्ज हैं, जो यह निर्धारित करते हैं कि एक फील्डिंग साइड पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद को निर्धारित या पुनर्निधारित समय के अंदर फेंकने की स्थिति में होना चाहिए. इस बदलाव के लिए (ICC Cricket Committee) की ओर से सिफारिश की गई थी, जो नियमित रूप से सभी प्रारूपों में खेल नियमों में सुधार के तरीकों पर चर्चा करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *