Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक स्थित दावणगेरे जिले में शुरू की कई विकास योजनाएं, जानिए

Share
Advertisement

नई दिल्ली: आज केंद्रीय गृह एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कर्नाटक में स्थित दावणगेरे जिले में कई विकास योजनाऔॆ की शुरुआत की है। बता दें कि उन्होंने जीएम इंस्‍टीट्यूट से गांधी भवन, पुलिस पब्लिक रेजीडेन्शियल स्‍कूल और पुलिस र्क्‍वाटरों का वर्चुअल उद्घाटन किया।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर गृह मंत्री शाह ने कोरोना महामारी से प्रभावित समाज के विभिन्‍न वर्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कराने के केन्‍द्र सरकार के प्रयासों का उल्‍लेख किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि पीएम मोदी द्वारा समय पर लिए गए सही फैसलों ने महामारी के प्रभाव को कम करने में मदद मिली है। उन्‍होंने कहा कि चाहे टीकाकरण अभियान हो, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा क्षेत्र के लिए आवश्‍यक बुनियादी सुविधाएं हो या गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्द कराना हो, केन्‍द्र सरकार के ऐसे सभी कार्यक्रम सफल रहे।

मालूम हो कि, देशभर में ऑक्सीजन की बढ़ता मांग को पूरा करने के लिए एक हजार प्लांट लगाए गए है। इसके अलावा उन्होंने बाद में स्‍वाधीनता सेनानी शिवलिंगस्वामी, तिरुवल्ली सिद्धारामप्पा और मारुलासिद्दप्पा को सम्‍मानित किया। इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री, राज्य के गृह मंत्री, भारी उद्योग मंत्री, कृषि मंत्री और सांसद जी.एम. सिद्धेश्वर सहित कई गणमान्‍य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *