Advertisement

Hijab Row: भारत में हिजाब विवाद पर फिर बोला पाकिस्तान

Shah Mahmood Qureshi

Shah Mahmood Qureshi

Share
Advertisement

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत में जारी हिजाब विवाद को लेकर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इफ़्तिखार अहमद ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत के कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद को लेकर वे बेहद चिंतित हैं।

Advertisement

इफ़्तिखार अहमद ने कहा, “भारत के कर्नाटक राज्य में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को लेकर पाकिस्तान चिंतित है और इसकी निंदा करता है। इस मामले में हमने 9 फ़रवरी को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को तलब किया था और पाकिस्तान की चिंताओं से अवगत कराया था। हिजाब विरोधी कैंपेन आरएसएस और बीजेपी चला रहे हैं। यह उनकी बहुसंख्यकवाद की राजनीति का हिस्सा है।”

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने भी देश में जारी हिजाब विवाद को लेकर मोदी सरकार की निंदा की थी।

विदेशों से इस मसले पर आ रही प्रतिक्रियाओं का जवाब भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया था।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान जारी कर कहा था, ”कर्नाटक के कुछ शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड का मामला प्रदेश के हाई कोर्ट में विचाराधीन है। हमारे संवैधानिक ढांचे और तंत्र के साथ ही लोकतांत्रिक स्वभाव और नीति के ज़रिए इस मुद्दे का समाधान होगा। जो भारत को ठीक से जानते हैं, उन्हें सच्चाई पता है। हमारे आंतरिक मुद्दों पर राजनीति से प्रेरित टिप्पणियां स्वागत योग्य नही हैं।”

इससे पहले कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर अमेरिका के इंटरनेशनल रिलिजियस फ़्रीडम (आईआरफ़) International Religious Freedom ने भी 11 फ़रवरी को बयान जारी किया था। आईआरएफ़ (IRF) ने कहा था कि कर्नाटक में हिजाब पर प्रतिबंध धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है और इससे मुस्लिम महिलाएं मुख्यधारा से कट जाएंगी।

इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) OIC ने भी सोमवार को भारत में हिजाब विवाद पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *