Advertisement

गुजरात के AAP नेता गोपाल इटालिया गिरफ्तार, सीएम केजरीवाल ने किया दावा

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी को गुजरात चुनाव में हार मिली थी लेकिन गुजरात में आप और बीजेपी के बीच तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है। गुजरात में आप के वरिष्ठ नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दी है।

Advertisement

केजरीवाल ने किया ट्वीट

सीएम केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि गोपाल इटालिया को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि “गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया है। बीजेपी का अब बस एक मक़सद है किस तरह आम आदमी पार्टी को ख़त्म किया जाए। एक एक करके सबको जेल में डालेंगे ये लोग।”

कौन हैं गोपाल इटालिया

साल 2013 में गोपाल इटालिया अहमदाबाद के मधुपुरा पुलिस स्टेशन में एक कॉन्स्टेबल के रूप में काम किया और 2014 में अहमदाबाद कलक्ट्रेट में राजस्व क्लर्क के रूप में काम किया। गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी का बड़ा चेहरा हैं। वह पार्टी के राज्य अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने सूरत के कतार गांव की सीट से 2022 में गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।

ये भी पढ़ें: आबकारी घोटाला मामला: केजरीवाल से नौ घंटे बाद पूछताछ खत्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *